Random Video

पहले साल में Air India ने भरी थी डेढ़ लाख मील की उड़ान, JRD Tata भी थे पायलट | Story of Air India

2022-01-26 662 Dailymotion

Air India Story: देश की सबसे पुरानी एयरलाइंस एयर इंडिया 27 जनवरी को एक फिर से टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी बन जाएगी। सरकार ने 27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया (Air India) का मालिकाना हक टाटा समूह को सौंपने का फैसला किया है। टाटा समूह से सहमति मिलने के बाद सरकार ने ये फैसला किया है। 1932 में शुरू हुई टाटा एयरलाइंस (Tata Airlines) को 1946 में एयर इंडिया नाम मिला था और 1953 में भारत सरकार ने इसमें हिस्सेदारी खरीदी थी...